एनएसएस शिविर के तीसरे दिन जागरूकता रैली एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया

 शिविर में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

बाराबंकी (नागरिक सत्ता)। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन ग्राम दुल्हेराजपुरवा और भटेहटा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुणा सिंह व डॉ सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। साथ ही शिविरार्थियों ने राम जानकी मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।

बौद्धिक सत्र में ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुणा सिंह ने शिविरार्थियों को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव गर्व के उन पलों को याद करना है जिससे भारत के आजादी का इतिहास जुड़ा है। आजादी का अमृत महोत्सव युवाओं में कर्तव्य की भावना का बीज बोएगा। वर्तमान पीढ़ी एक नया भविष्य बनाने की प्रेरणा से भरी हुई है भविष्य हमेशा अतीत की गोद में होता है।

शिविरार्थियों में कविता, सीमा ने विचार व्यक्त किया हर्षित राठौर, अजय, अंकिता, पप्पी, सरोजिनी, नीतू ने देशभक्ति के गीत गाकर शिविर स्थल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सुशील ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही