रनबाज ग्रुप ने जनेश्वर मिश्र पार्क में होली मिलन समारोह में जमकर खेली होली

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लखनऊ के रनबाज ग्रुप के सदस्यों ने आज जनेश्वर मिश्र पार्क में होली मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार होली पर्व की बधाई दी। 

रनबाज ग्रुप के सदस्य रुपेश कुमार ने कहा कि सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास के प्रतीक है होली का त्योहार। होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। इस पर्व पर हम सभी को आपसी भाईचारे के साथ रंगों के उल्लास में डूब जाना चाहिए।

अमर्त्य सिन्हा ने कहा कि समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी ऋषि परम्परा ने पर्व एवं त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा एवं प्रकाश का आधार प्रदान किया। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में डॉ अनामिका शुक्ला, डॉ अनुराग कटियार, क्षितिज शुक्ला, विजया कुमारी, आरपी सिंह, रुपेश कुमार, अनु गुलाटी, अमर्त्य सिन्हा, नूतन सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, शुभी श्रीवास्तव, मनीष तोमर सहित तमाम लोग ने जमकर खेली होली।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही