जीवन समय है और इस समय का सही उपयोग करना ही जीवन का अर्थ हैः अनीता भटनागर जैन

 एमिटी के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘एमिफोरिया-2022’ का शुभारम्भ

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में वार्षिक समारोह ‘‘एमिफोरिया-2022’’ का आज विश्वविद्यालय परिसर में शुभारम्भ किया गया। करोना महामारी के चलते दो वर्षों के बाद दो दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच दिया गया है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वरिष्ठ आईएएस अनीता भटनागर जैन ने दीप प्रज्जवलित कर इस मेगाइवेंट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति डा. सुनील धनेश्वर, सहायक प्रति कुलपति विंग कमांडर अनिल तिवारी और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेष्वर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिफोरिया-2022 के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ धनेष्वर ने कहा कि करोना के चलते लगे लाकडाउन के बाद यह पहला अवसर है जब हम सभी परिसर को वापस भरा पूरा देख रहे हैं। उन्होनें विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन दो दिनों के दौरान करोना प्रोटोकाल का पालन करना न भूलें। अतिथियों का स्वागत करते हुए डीन छात्र कल्याण, प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने कहा कि जीवन में खुश रहना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खुशी आंतरिक भाव है जो आपको बाहरी दिखावे वाली वस्तुओं से प्राप्त नहीं हो सकती।

अनीता भटनागर जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित एमिफोरिया में मुझे यूफोरिया का अनूभव हो रहा है। युवा विद्यार्थियों के बीच जाना उनसे संवाद करना मुझे बहुत पसंद है क्यूकिं इनकी उर्जा मुझे रिचार्ज कर देती है। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन समय है और इस समय को हम कैसे उपयोग करते हैं वही जीवन का अर्थ है। उन्होंने कहा हम सभी अपने राष्ट्रª से प्रेम करते हैं पर उसके लिए क्या कर रहे हैं यह चिंतन करना चाहिए। उन्होने ने कहा कि हम कुछ भी करें पर अपने मन में प्राणिमात्र के लिए करूणा का भाव अवश्य रखना चाहिए यह हमें एक बेहतर मानव बनने में सहायक होता है। उन्हांेने छात्रों से कहा कि, अपने अंदर के सवालों को जगाए रखें वे ही आपको जीवन में नया और रचनात्मक करने का मार्ग दिखाएंगें। अनीता भटनागर ने एमिटी परिसर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का जायजा भी लिया और प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की।

एमिफोरिया-2022 में आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में आज कारपोरेट नामा, रील डील, हरियाली लगाओ वायरस भगाओ नुक्कड़ नाटक, इंडी आयडिया, क्वेश्चन इवरीथिंग, क्लैक्टिका और एमिटी आइडल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। एमिटी की कला वीथिका में एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस् की ओर से वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी एक्सप्रेशन्स् भी आयोजित की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही