महिला दिवस: आयुष चिकित्सालय कल्ली में आयोजित किया गया महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

 महिला आरक्षी एएनएम एवं आशा बहुओं को आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एकीकृत 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय कल्ली पश्चिम लखनऊ में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुनीता सिंह क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ आयुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश प्रसाद नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चारु गाबा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सहित आयुष चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ चारू बाबा ने महिला आरक्षी तथा मोहनलालगंज और सरोजनी नगर क्षेत्र की एएनएम एवं आशा बहुओं को आयुष पद्धतियों के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी। डॉ चारू ने बताया कि इस बदलते मौसम में हो रहे सर्दी जुखाम एवं बुखार से बचने के लिए सोंठ काली मिर्च पिपाली एवं तुलसी का काढा बनाकर रोज सेवन करें वही बच्चों को होने वाले सर्दी जुखाम उल्टी एवं दस्त से बचाव के लिए बाल चातुभद्र चूर्ण का एक चुटकी पाउडर शहद में मिलाकर देना लाभप्रद रहता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुनीता सिंह द्वारा सभी महिला आरक्षी एएनएम एवं आशा बहुओं को आयु रक्षा किट का वितरण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस आयु रक्षा किट में आयुष क्वाथ, च्यवनप्राश, संशमनी बटी तथा अणु तैल आदि औषधियां है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं तथा कोविड आदि अनेक वायरल संक्रमण से हमें बचाने में कारगर हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही