विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 29 मार्च की तिथि निर्धारित

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के नवगठित 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए विधानसभा मंडप में 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे   की तिथि घोषित कर दी हैं। उक्त जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार दूबे ने कहा है कि नव गठित विधानसभा कोई भी सदस्य 28 मार्च को अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु राज्यपाल ने 29 मार्च को अपराह्न 2 बजे से पूर्व किसी दूसरे सदस्य के नाम निर्देशन हेतु एक नाम निर्देशन प्रपत्र पर भर कर जमा कर सकते हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1958 के नियम 8 (4) के अनुसार नाम निर्देशित सदस्य तथा उनके प्रस्थापक व समर्थक को नामों को पढ़े जाने से पूर्व सभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करना आवश्यक होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही