मनकामेश्वर में रंगभरी एकादशी पर महादेव का हुआ पूजन: मोहिता और पिंकी ने राधा कृष्ण बन कर खेली फूलों की होली

 होलिका दहन 18 मार्च को और 19 मार्च को खेली जाएगी रंगो की होली 

राधा बनी मोहिता

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डालीगंज स्थित प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर में रंगभरी एकादशी के अवसर पर सुबह से ही भक्तों ने मंदिर में सोमवारीय दर्शन और जलाभिषेक किया इसके साथ ही दोपहर में रंगभरी एकादशी पर्व भी मनाया गया जिसका उल्लास भी परिसर में देखने को मिला। रंगभरी एकादशी के अवसर पर महादेव मनकामेश्वर और मठ मंदिर के गुरुजनों का पूजन किया गया। भक्तों ने महंत देव्यागिरि को गुलाल अर्पित कर आशीर्वाद हासिल किया। गुरुवार 18 मार्च को पूर्णिमा पर मनकामेश्वर घाट उपवन में पांच हजार कंडों की भव्य होलिका का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्णिमा पर घाट उपवन पर ही मां गोमती की आरती भी की जाएगी जबकि शनिवार 19 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी।

मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि ने बताया कि रंगभरी एकादशी वाराणसी में भव्य रूप में मनायी जाती है। मान्यता के अनुसार महादेव माता गौरा के साथ नगर भ्रमण करते हैं। ऐसे में पूरी नगरी उस दिन संतों की होली मनाती है। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए मनकामेश्वर मठ मंदिर में भी सोमवार को संतों की होली का अनुष्ठान हुआ। 

साल 1933 से मनकामेश्वर मठ नाम से लोकप्रिय इस प्राचीन मठ मंदिर में महंत रामगिरि, महंत बालक गिरि, महंत त्रिगुणानंद गिरि, महंत बजरंग गिरि, महंत केशव गिरि महराज का रंगभरी एकदशी पर रंग और पुष्प अर्पित कर वैश्विक शान्ति और निरोगिता के साथ साथ हिन्दुस्तान की सम्पन्नता के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर श्रीमहंत देव्यागिरि ने मेवे का प्रसाद चढ़ाया। संतों में गौरजा गिरि, हरिओम, मोनी बाबा सहित अन्य संतों ने एक दूसरे को रंग लगाकर सर्वमंगल की कामना की।

बात होली की हो तो बृज की फूलों की होली अपने आप ही स्मृति पटल पर जीविंत हो उठती है। इसीलिए सोमवार को रंगभरी एकादशी पर विशेष रूप से मंदिर समिति की ओर से राधा कृष्ण की होली का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मोहिता और पिंकी ने राधा कृष्ण बन कर फूलों की होली खेली और मंगल कामना के रूप में फूलों की बौछार भक्तों पर भी की। इसके साथ ही मंदिर की महिला मंडली में शामिल सुनीता गुप्ता, ज्योति कश्यप, ज्ञानवती निषाद ने होली के गीत गाकर उल्लास को बढ़ाया। उनके साथ मंदिर के कार्यकर्ता उपमा पाण्डेय, सुनीता चौहान, मालती शुक्ला, निशा चौहान, वंदना वर्मा, रीता श्रीवास्तव, तुलसी पाण्डेय, जया निषाद सहित अन्य ने भी गायन में साथ दिया। मंदिर परिसर में छत से फूलों की बरसात और साज सज्जा श्रंगार की व्यवस्था रामू निषाद के दल ने संभाली।

मनकामेश्वर घाट उपवन में मठ मंदिर की महंत देव्यागिरि के निर्देशन पर ईको फ्रेंडली होलिका की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार का लक्ष्य 5 हजार कंडों की भव्य होलिका दहन निर्धारित किया गया है। सर्व कल्याण की कामना से कपूर, पान, सुपारी, लौंग, छोटी इलायची, कमल गट्ठे, गुग्गल, चावल, घी, जौ, तिल, जावित्री, जायफल, पीली सरसों, पंच मेवा, सिंदूर, उड़द मोटा, शहद, केला, नारियल गोला, लाल चुन्नी, गिलोय, आम के पत्ते, सरसों का तेल, केसर, लाल चंदन, सफेद चंदन, सतावर, कत्था, भोजपत्र, काली मिर्च, मिस्री, अनारदाना, बूरा, नागर मोथा आदि का प्रयोग होलिका दहन मे किया जाएगा। उस दिन पूर्णिमा होगी इसलिए परंपरा के अनुसार बनारस की तरह 11 वेदियों से आदि गंगा मां गोमती की आरती भी की जाएगी।  इस अवसर पर फूलों की होली का सतरंगी कार्यक्रम भी होगा। रंगोली और फूलों की सजावट मंडप आदि अन्य आकर्षण बनेंगे। प्रसाद वितरण के साथ ही जरूरतमंद बच्चों को वस्त्र, रंग, पिचकारी मिष्ठान आदि भेंट की जाएंगे। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही