भाषा विश्वविद्यालय में नारी योग शिविर श्रृंखला के तहत तृतीय योग शिविर का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज शनिवार को नारी योग शिविर श्रृंखला के तहत तृतीय योग शिविर का आयोजन कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। विश्वविद्यालय में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया था। 

महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं को एरोबिक्स एवं अन्य शारीरिक व्यायामों के महत्व को समझाते हुए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य एवं खानपान के प्रति जागरूक किया। डॉ. मो. शारिक, सह-समन्वयक, रोवर्स रेंजर्स कमेटी ने इस कार्यक्रम में एरोबिक्स एवं योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाकर उनके लाभों के बारे में विस्तृत चर्चा की। शिविर में कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु महिलाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया गया। इस योग शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं एवं एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ अन्य बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की डॉ. आफरीन फातिमा, डॉ. रामदास, डॉ. ताबिंदा तथा अन्य शिक्षकों ने सहभागिता की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही