एमिटीयूः इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में पासिंग आउट सेरेमनी

लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमिटी) यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर में सत्र 2018-21 के छात्रों के लिए पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी का आयोजन माइक्रोसाफ्ट टीम प्लेटफार्म पर ऑनलाइन किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ सुनील धनेश्वर प्रति कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर, ब्रिगेडियर उमेश के. चोपड़ा निदेशक एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोफेसर एसके सिंह कार्यक्रम निदेशक, डीन अकादमिक प्रो. राजेश कुमार तिवारी, सहायक प्रति कुलपति विंग कमांडर डा. अनिल कुमार सहित विभागीय संकाय सदस्यों सहित 121 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। 

सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करके पास हुए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेश्वर ने कहा कि आज के दौर सूचना क्रांति का दौर है। हम अपने विद्यार्थियों को इस विशाल क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते है। कोविड के दौरान जिस तरह से विद्यार्थियों ने लगन और मेहनत के साथ अपना पाठ्यक्रम पूरा किया वह प्रशंसनीय है। डा. सुनील धनेश्वर ने संकाय सदस्यों का भी उत्साहवर्धन किया।

विद्यार्थियों को कार्यक्रम में ही कोर्स पूरा करने का प्रमाणपत्र आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम के दौरान एमिटी विश्वविद्यालय में रहे अपने अनुभव भी साझा किए। ब्रिगेडियर उमेश के. चोपड़ा ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही