भाषा विश्वविद्यालय भाषा के चरित्र को उजागर करेगा: प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र  कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो विजय कुमार कर्ण, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग नालंदा एवं श्री पंकज प्रसून, लेखक एवं विज्ञानिक सीडीआरआई रहे। 

प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित ने हिंदी की सर्वसंमिता, सर्वभौमिकता एवं सार्थकता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी भाषा लिटरेचर बनकर नहीं रह सकती उसको जीविका से जोड़ना आवश्यक है। अंत में उन्होंने कहा कि भाषा विश्वविद्यालय भाषा के चरित्र को उजागर करेगा ऐसा उनका विश्वास है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रो विजय कुमार कर्ण ने अपने उद्बोधन को संस्कृत और हिंदी से सजाकर श्रोताओं को अभिभूत किया। व्यंग लेखक के रूप में पहचाने जाने वाले पंकज प्रसून ने भारतीय संस्कृति में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी कार दिलाती है और हिंदी संस्कार दिलाती है। अपने अध्यक्षीय भाषण में विश्वविद्यालय  कुलपति‌ प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने हिंदी की व्यापकता एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला। 


कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक डॉ हारून रशीद और श्रीमती शान ए फातिमा ने अपनी कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन  डॉ रुचिता चौधरी विषय प्रभारी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने किया एवं स्वागत भाषण प्रो चंदना डे अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान संकाय  द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ जहाँ आरा ज़ैदी, विषय प्रभारी हिंदी विभाग रही तथा सह संयोजक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमन कुमार मिश्र द्वारा दिया गया। 


हिंदी दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके संचालन में प्रो एहतेशाम अहमद,डॉ ममता शुक्ला, डॉ नीरज शुक्ल, डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ ताबिन्दा सुल्ताना, डॉ काज़िम रिज़वी एवं डॉ शचिंद्र शेखर ने विशेष सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही