भाषा विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस एक अक्टूबर को: तैयारी के मद्देनजर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

 

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर  कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में   'COSAC' कार्यक्रमों की श्रंखला में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

भाषा विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को मनाता जाता है। स्थापना दिवस की तैयारी के अंतर्गत आज बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा बास्केटबॉल, शूटिंग आदि की प्रतिस्पर्धाए आयोजित की गयीं । इस अवसर पर कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने उपस्थित होकर खेलों के महत्व के बारे में बताया तथा प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।



एलिजा शेख ने बास्केटबॉल शूटिंग तथा टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका श्रेणी में प्रज्ञा सिंह विजेता रही। बालक वर्ग में बास्केटबॉल शूटिंग में मोहम्मद हुजैफा अनस, बैडमिंटन में फरहान शकील तथा टेबल टेनिस में दीपांशु वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त खेलों के आयोजन में डॉक्टर मोहम्मद शारिक मुख्य संयोजक रहे। खेल आयोजक टीम के अन्य सदस्यों डॉक्टर मोहम्मद जावेद अख्तर,  डॉक्टर नलिनी मिश्रा, डॉक्टर आफरीन फातिमा तथा डॉक्टर सचिंद्र शेखर ने भी कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। सभी खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही