आईईटी में महिला सशक्तिकरण विषय पर आनलाईन कार्यशाला का आयोजन

 

लखनऊ। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आईईटी लखनऊ के विद्यार्थियीं के लिए पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महिला सशक्तिकरण विषय पर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को 'फाइनेंसियल लिटरेसी' के विषय पर जागरूक किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से संस्थान की 1990 बैच की पूर्व छात्रा अनीता वर्मा ने बतौर वक्ता प्रतिभाग किया। 

अनिता वर्मा वर्तमान में कनाडा में प्रवासी भारतीय हैं। उनके द्वारा ज़ूम के माध्यम से संस्थान की छात्राओं को फाइनेंसियल लिटरेसी के विषय में व्यापक जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में द फिन लिट् प्रोजेक्ट की मुख्य अधिशासी अधिकारी नेहा मिश्रा ने स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्क्यूबेशन के सम्बंध में जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि छात्राओं को फाइनेंसियल लिटरेसी के विषय में जागरूक किये जाने आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसके लिए वह पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी।

इस कार्यशाला में संस्थान के 190 से अधिक छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक छात्राएं शामिल हैं। इन छात्रों को एन आई एस एम द्वारा वित्तीय साक्षरता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यशाला का समन्वयन आईटी की सहायक प्राचार्य डॉ प्रगति शुक्ला, डॉ आरसीएस चौहान एवं पूर्व छात्र प्रशांत सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रो ओपी सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही