एकेटीयू: ऑनलाइन व्याख्यान माला का आयोजन

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति विनीत कंसल के निर्देशन में एल्युमिनाई ऑनलाइन व्याख्यान माला का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग करने हुए विवि के पूर्व छात्र सीटीओ, डीएलटी लैब्स, नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि इमर्जिंग एरिया में शोध एवं नवाचार के लिए विद्यार्थियों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को बियांड द बाउंड्री सोचने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि स्वारोजगारपरक बनने के लिए इनोवेशन के प्रति विद्यार्थियों को अपनी अभिरुचि जाग्रत करनी होगी। उन्होंने कहा कि डीएलटी लैब्स प्रदेश के छोटे शहरों में अपने कार्यालय खोल रहा है। ये कार्यालय एकेटीयू के विद्यार्थियों को इनोवेशन और स्टार्टअप में मदद करेंगे।

विश्वविद्यालय के डीन रिसोर्स जनरेशन एंड एलुमनी रिलेशंस सेल प्रो भावेश कुमार चौहान, डीन यूजी प्रो सुबोध वारिया, डॉ आरके अग्रवाल महानिदेशक एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, एसोसिएट डीन रिसोर्स जनरेशन एंड एलुमनी रिलेशंस सेल डॉ पारुल यादव सहित 350 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही