भाषा विश्वविद्यालय में रक्तदान तथा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन 

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान तथा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय तथा एसोसिएशन ऑफ रिसर्च प्रोफेशनल्स की सहभागिता से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ रिसर्च प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष डॉ राजीव मिश्र ने रक्तदान के महत्व के साथ साथ रक्तदान तथा रक्त के तकनीकी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने रक्तदान को एक पुण्य कार्य तथा रक्त दाताओं को नए समाज का प्रणेता बताया। कार्यक्रम के संयोजक तथा संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने आज इस शिविर में अपना 50 वा रक्तदान किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक तथा कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर नलिनी मिश्रा ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही