व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड: पुलिस महानिदेशक से संदीप बंसल की हुई वार्ता निलंबन अपर्याप्त, दर्ज हो हत्या का मुकदमा

 

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं  उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने जनपद गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस कर्मियों द्वारा जांच के नाम पर बुरी तरह से पिटाई किए जाने परिणाम स्वरूप व्यापारी की मौत हो जाने को अत्यंत निंदनीय एवं दुखद बताया है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, महामंत्री सुरेश छबलानी ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से वार्ता की।

        

संदीप बंसल ने डीजीपी से कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों का सिर्फ निलंबन पर्याप्त नहीं है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और इस घटना की जांच होनी चाहिए कि आखिर क्यों इतनी रात में पुलिस वालों ने व्यापारी के ऊपर बर्बरता पूर्वक कार्यवाही की उन्होंने मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने कम से कम एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की

       

संदीप बंसल ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का कानपुर महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी और महामंत्री अतुल द्विवेदी के नेतृत्व में मृतक व्यापारी के परिजनों से मिला और स्वयं उन्होंने भी लगभग 6 मिनट तक मनीष गुप्ता की बहन शिवानी गुप्ता से बात की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल विपरीत परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हैं और हर हाल में जो मांग उनका परिवार कर रहा है उसको पूरा कराया जाएगा। मांग ना मांगे जाने की दशा में सभी जिलों में व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को अपनी मांग के संदर्भ में ज्ञापन दिए जाएंगे और सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

                   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही