महर्षि यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 

लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ में शनिवार को फार्मास्युटिकल साइंसेस संकाय द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीपी सिंह की अध्यक्षता में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसजीपीजीआई लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर व पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसआईआर- एनबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीएचवी राव ने कहा कि कोविड-19 की वैश्विक चुनौती के समय में रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय कदम है| उन्होंने कहा कि विवि द्वारा फार्मेसी में उत्कृष्ट शोध कार्यों का संपादन किया जाना सराहनीय है। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि विवि गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही विवि सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्यों के लिए भी प्रयत्नशील है। रक्तदान शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इसके साथ ही लगभग 70 पोस्टरों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ सपन अस्थाना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही