भाषा विश्वविद्यालय एवं गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

 एमओयू के हस्ताक्षरित करने का उद्देश्य कोलैबरेशन में नए पाठ्यक्रम का सञ्चालन एवं संयुक्त शोध कार्यों को बढ़ावा देना है

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति नयी दिल्ली के मध्य गुरूवार को कुलपति प्रो अनिल शुक्ला की अध्यक्षता में कोलैबरेशन में नए पाठ्यक्रम का सञ्चालन करना एवं संयुक्त शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। 


इस एमओयू के अन्तर्गत गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले लघुशोध में भी मदद की जाएगी। साथ ही शैक्षिक स्त्रोतों का भी आदान-प्रदान किया जायेगा। इसके अंतर्गत शिक्षकों को जागरुक करने के लिए फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।  इस एमओयू के क्रम में व्याख्यान एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम भी संचालित किये जायेंगे। एमओयू के क्रम में इस सत्र से 'शांति संचार' को  बीए जेएमसी प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर लिया गया है। भाषा विश्वविद्यालय ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जहां यह कोर्स शुरू किया जाएगा। 


"गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति नयी दिल्ली भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्य कर रही है। गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति के अध्यक्ष प्रधान मंत्री स्वयं होते हैं।"


भाषा विश्वविद्यालय की ओर से डॉ रुचिता सुजय चौधरी, विषय प्रभारी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की ओर से श्री वेदव्यास कुन्दु को पाठ्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित गया है।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही