एकेटीयू: महिला ग्राम प्रधानों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कल

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं पंचायतीराज निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर 2021 को पूर्वान्ह 10:30 बजे महिला ग्राम प्रधानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एकेटीयू में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल करेंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में आरएमएलआईएस लखनऊ की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद मौजूद रहेंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों एवं महिला अधिकारों पर चर्चा करने के लिए उच्च न्यायालय की अधिवक्ता दीप्ती त्रिपाठी एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के सम्बन्ध में चर्चा करने के लिए केजीएमयू की डॉ मोनिका अग्रवाल बतौर विशेषज्ञ कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में आदर्श ग्राम पर विशेष डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में लखनऊ जनपद के विभिन्न ब्लाकों की ग्राम पंचायतों की 100 महिला प्रधान प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान सफल महिला ग्राम प्रधानों का सम्मान भी किया जाएगा।  



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही