भाषा विश्वविद्यालय में "राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका" पर संगोष्ठी का आयोजन

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय मे आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में "राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो शुक्ला ने युवाओं के चरित्र निर्माण को सबसे बड़ी शक्ति बताया। श्री शाही ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को हथियार बनाने की बात कही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार शुक्ला तथा तुलिका श्रीवास्तव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ हारून रशीद, डा. उधम सिंह तथा डॉ लक्ष्मण सिंह ने किया। इस संगोष्ठी में प्रो. एहतेशाम अहमद, डॉ. नीरज शुक्ला, डा. रामदास, डा. राहुल कुमार मिश्रा, डॉ रूचिता चौधरी सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा. लक्ष्मण सिंह ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही