महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रदेश सरकार अग्रसरः नीरज शाही

 

देवरिया। हियुवा के जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने आज पिपरा चंद्रभान के आंगनवाड़ी केन्द्र पर नारी शक्ति मिशन (ड्राइ राशन योजना) तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं को ड्राई राशन का वितरण किया। बतौर मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के एक समान सरकार की योजनाओं को देने का कार्य कर रही है जिसके तहत ड्राई राशन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध सूची से प्रत्येक लाभार्थी को प्रत्येक माह डेढ़ किलो गेहूं, 1 किलो चावल, 1 किलो चने का दाल व 500 ग्राम सोयाबीन रिफाइंड दिया जा रहा है। जिससे की महिलाएं कुपोष्ण का शिकार न हो। 

श्री शाही ने बच्चों के नाम पर राघवापुर के कोटेदार द्वारा राशन उठाने व उस राशन को बच्चों तक ना पहुंचाने का घृणित कार्य करने पर जिला पूर्ति अधिकारी से बात कर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त राशन को तत्काल बटवाने का निर्देश दिया। 

कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं, अभिभावकों के अलावा सीडीपीओ सदर दयाराम, पूर्व ग्राम प्रधान भगवती सिंह, पिपरा चंद्रभान ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, हेमन्त कुमार सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही