अखनपुरा में फल वितरण कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की गयी

देवरिया। बरहज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज ग्राम सभा अखनपुरा मे महिलाओं में फल वितरण कर प्रधानमंत्री के  स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की गयी। इस दौरान जनता से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि जो भी व्यक्ति प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की इन जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत आते हैं और उन्हें उसका लाभ नहीं मिला है, उस सभी लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हर गरीब के दरवाजे तक विकास पहुंचना चाहिए। विकास हर उस गरीब परिवार का होना चाहिए जो सबसे नीचले तबके का है। भारतीय जनता पार्टी हर गरीब परिवार के दरवाजे तक पहुंचे यही भारतीय जनता पार्टी का सपना है। हर गरीब परिवार को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

श्री शाही ने राशन की दुकान से कम राशन मिलने की शिकायत पर गांव के प्रधान एवं जनता को अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि गल्ले की दुकान पर कम राशन बांटा गया तो इस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। श्री शाही ने एक निहायत ही गरीब परिवार जिसकी दुर्घटना होन की वजह से आर्थिक स्थिति बहुत खराब है को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में देवरिया सदर ब्लॉक प्रमुख पवन जयसवाल, ग्राम प्रधान सिद्धेश्वर चौहान, शैलेंद्र सिंह टुनु, संजय मिश्रा, अनूप, शिवेंद्र सिंह, उग्रसेन सिंह, सुधीर पांडे तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही