सभी पात्र व्यक्तियों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभः नीरज शाही


देवरिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पिपराचन्द्रभान में साधन सहकारी समिति पर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन एवं अन्य कल्यकाणीय योजनाओं के वंचित पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ दिलाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्दद्याटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने फीता काट कर किया। श्री शाही ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। इस कैम्क का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रह जाए। उन्होने कहा कि योगी सरकार के सभी योजनाओं का लाभ जनपद के सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख पिंटू जयसवाल, बीडीयो कृष्ण कांत राय, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भगवती सिंह, सतीश शाही, दुर्गेश जयसवाल रमेश कुमार सोनू यादव, विवेक शाही, सोनू जयसवाल, एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही