भाषा विश्वविद्यालय में इण्डक्शन सत्र का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग में आज इंडक्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी निर्देशक के उद्बोधन से हुआ। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया और तत्पश्चात योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉ मोहम्मद शारिक ने किया। इस अवसर पर डॉ ममता शुक्ला, डॉ सुमन मिश्र, डॉ भीम सोनकर, डॉ नदीम अंसारी, डॉ अभय कृष्णा, डॉ सईद रिज़वी, डॉ विवेक बाजपेयी, डॉ अप्रतिम चटर्जी, सायमा अलीम, तस्लीम जमाल, रमेश वर्मा, कौशलेश शाह एवं श्वेता शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन शान ए फ़ातिमा और सह संयोजन निधि सोनकर और डॉक्टर मानवेंद्र ने किया। यह कार्यक्रम अगले15 कार्य दिवसों तक चलाया जाएगा।

अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस अकादमिक सत्र से एमटेक पाठ्यक्रम में भी प्रवेश लिए जा रहे हैं। एमटेक के अंतर्गत मेकाट्रॉनिक्स एवं सीएसई विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं। इस पाठ्यक्रम कुल 18 सीटें उपलब्ध हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही