एकेटीयू: स्टार्टअप पालिसी 2020 पर ऑनलाइन बूटाथन का आयोजन

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 पर ऑनलाइन बूटाथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के विषय में व्यापक जानकारी प्रदान करना था।  इस अवसर पर यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग के परामर्शी अंकित गुलाटी ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया।

बूटाथन में विश्वविद्यालय के सह-अधिष्ठाता आर.एंड.डी एवं इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि विवि द्वारा यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग के संयुक्त प्रयास से इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवि द्वारा यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रदेश में स्टार्टअप कल्चर को बेहतर बनाने के लिए सम्बद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है| 


कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंकित गुलाटी ने बताया कि यूपी स्टार्टअप पालिसी के अंतर्गत प्रदेश में रजिस्टर्ड स्टार्टअप को 5 लाख रूपये की सीड मनी दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही 15 हजार रूपये प्रतिमाह सस्टेनेन्स भत्ता प्रतिमाह प्रदान किया जाना प्रावधानित है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप पालिसी के अंतर्गत 10 हजार आईडिया को स्टार्टअप में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है।


उन्होंने बताया कि एकेटीयू के संयुक्त प्रयास से विवि परिसर में इन्क्यूबेशन हब स्थापित किया जायेगा। वर्तमान में विवि के कई सम्बद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने के प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि इससे विवि के विद्यार्थियों को स्टार्टअप प्रारंभ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यूपी स्टार्टअप पालिसी 2020 एकेटीयू के विद्यार्थियों को इनोवेटिव आईडिया पर स्टार्टअप प्रारम्भ करने में हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।


विद्यार्थी स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए https://startinup.up.gov.in/   एवं https://www.startupindia.gov.in/ पर पंजीकरण कर सकते हैं। इस पंजीकरण के उपरांत वह यूपी स्टार्टअप पालिसी 2020 द्वारा स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए प्रदान किये जाने वाले अनुदान को प्राप्त करने के लिए अर्ह हो सकेंगे। कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्याथियों ने प्रतिभाग किया। बूटाथन का समन्वयन सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव ने किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही