व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका माता-पिता से भी अहम्: कौशल किशोर

 एकेटीयू में शिक्षक दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर की अध्यक्षता में आज आनलाइन शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर एमटीयू नोयडा के संस्थापक कुलपति प्रो एसके काक एवं प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल एवं कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने पूर्वराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि द्वारा सम्बद्ध संस्थानों के 12 चयनित शिक्षकों क्रमशः डॉ अभिनव सक्सेना जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा, डॉ. अनुराग शुक्ला राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज, आरती सक्सेना पीएसआईटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर, डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव जी एल बजाज तकनीकी और प्रबंधन संस्थान ग्रेटर नोएडा, डॉ. धर्मेंद्र दीक्षित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र, डॉ फरहीन बानो वास्तुकला और योजना संकाय एकेटीयू लखनऊ, डॉ. निशांत कुमार सिंह हिंदुस्तान विज्ञान और प्रौद्योगिकी कॉलेज मथुरा, डॉ. प्रतिभा पाण्डेय नोएडा इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान ग्रेटर नोएडा, डॉ राजीव कुमार KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गाजियाबाद, रंजीत श्रीवास्तव बाबू बनारसी दास उत्तरी भारत प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ, डॉ शुभम तिवारी एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, श्वेता जैनी सर मदनलाल फार्मेसी संस्थान इटावा को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका माता-पिता से भी अहम् है। क्योंकि शिक्षक व्यक्ति को जीवन जीने का मार्ग बताता है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल एजुकेशन के महत्व के सम्बन्ध में युवाओं को जागरुक करने की जरुरत है। क्योंकि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में प्रोफेशनल एजुकेशन का विशेष महत्व रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के समावेशी विकास में व्यसन एक व्यवधान है। 

उन्होंने कहा कि कुछ अराजक ताकतें युवाओं में नशे की लत को प्रसारित कर भारत के विकास में बाधाएं उत्पन्न कर रही हैं। नशा मुक्ति के लिए हमें व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रत्येक विवि एवं संस्थान में नशा मुक्ति के लिए व्यापक जागरूकता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी इंजीनियर्स डे पर नशा मुक्ति के लिए शपथ कार्यक्रम संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को मानवसंसाधन में परिवर्तित करने के दुर्लभ कार्य में योगदान हेतु शिक्षकों के नाम के पहले माननीय का प्रयोग किया जाना चाहिए।

मुख्य अतिथि प्रो एसके काक ने कहा कि शिक्षक को भी एक विद्यार्थी की भांति हमेशा सिखने के लिए उत्सुक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि चार कारक हैं जो व्यक्ति को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करते हैं। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से यह चारो विकसित होते हैं। इनमें लॉजिकल थिंग्स को कैसे प्रेक्टिकल में अप्लाई करें। अवधारणायें कैसे सृजित करें। सृजित अवधारणाओं को कैसे मूर्तरूप दें।

प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एसआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की शुरुआत के लिए विवि प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि एकेटीयू को और अधिक ऊचाई पर ले जाने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक राजकीय संस्थान में इन्क्युबेटर स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है।

कुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि विवि जिस प्रकार प्रगति कर रहा है, उसे नित प्रगति शील बनाने के लिए सफल प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति को लागू करने के लिए विवि प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्येक राजकीय संस्थानों में 3 से 5 इन्क्युबेटी स्थापित करने के लिए प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विवि शिक्षक एवं छात्र हित में हमेशा कार्य करता रहेगा।

कार्यक्रम में विवि के डीन फैकल्टी प्रो जेबी श्रीवास्तव, डीन डीएस डब्ल्यू प्रो ओपी सिंह, अन्य डीन एवं लगभग 500 से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो अनुज शर्मा ने किया।  

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही