महर्षि यूनिवर्सिटी में टीकाकरण कैंप का आयोजन

 500 लोगों को लगया गया टीका

लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बुधवार को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। शिविर में विवि के आस-पास के सभी क्षेत्रों के लोगों ने पूर्ण उत्साह एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण कराया। 

कुलपति प्रो भानू प्रताप सिंह ने बताया कि विवि द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के संभावनाओं के दृष्टिगत टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में लगभग 500 लागों ने टीकाकरण करवाया। उन्होंने बताया कि शिविर से विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, परिवारों के सदस्य एवं आम जनमानस को टीकाकरण का लाभ मिल सका। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रथम एवं द्वितीय डोज दोनों ही प्रकार के टीकाकरण किये गए। शिविर का समन्वयन डॉ सपना अस्थाना ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही