ग्राम सभा खोरी में सामुहिक रूप से ग्रामीणों नें सुनी पीएम मोदी के मन की बात

 

देवरिया।  जनपद के बरहज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा खोरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सामुहिक रूप से सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लालबहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ग्रामीणों के संग मन की बात सुनी।

कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा की मोदी, योगी सरकार ने किसान, नौजवान, महिला, मजदूर के हित में सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हासिल किया है।


श्री शाही ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विश्व पटल पर स्थापित करने का कार्य किया। किसान कल्याण की बहुआयामी योजना किसान सम्मान निधि से देश भर के सर्वसमाज के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। महिलाओं को इज्जत घर का मुफ्त तोहफा देकर माताओं बहनों के सम्मान की रक्षा की है।


नीरज शाही के व्यक्तव्यों से प्रभावित होकर खोरी गांव के दो दर्जन युवकों ने हिंदू युवा वाहिनी की सदस्यता ग्रहण की। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रमोद सिंह, सतीश सिंह, ध्रुव सिंह, सुबाष तिवारी, शैलेन्द्र सिंह टुन्नू, उग्रसेन सिंह, राममिलन सिंह,सुबाष सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही