राष्ट्रीय हित में टीकाकरण अत्यंत जरूरीः नीरज शाही

 


देवरिया। हियुवा के जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने आज जनपद के ग्राम पंचायत परसिया भंडारी एवं ग्राम पंचायत वैरौना के टोला मुडेरा में कोविड टीकाकरण कैम्प का फीता काटकर उद्दद्याटन किया 

बतौर मुख्य अतिथि नीरज शाही ने टीकाकरण कैम्प में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 यानी करोना जैसी महामारी का इलाज देश एवं विदेशों में भी उपलब्ध नही हो पाया है। कोविड से बचने का एकमात्र उपाय टीकारण ही है जो उस वायरस से लड़ने के लिए हमारे शरीर मजबूत बनाता है। श्री शाही ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे प्रदेश एवं देश में निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। एक स्वस्थ राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि हम सभी का स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है और स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को शांत चित्त व पूरे मनोयोग से एकाग्र होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीका अवश्य लगवाना चाहिए चाहिए।  

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्त उर्फ पिंटू जायसवाल, हियुवा जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह टुन्नु, बैरौना के ग्राम प्रधान शंभू यादव, गोविंद सिंह सैंथवार, राकेश सिंह, अजय सिंह सहित तमाम ग्रामवासी  उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही