महर्षि यूनिवर्सिटी में अमेरिकी शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के नए ऑनलाइन कोर्स लांच

 रजिस्ट्रेशन शुरू, अक्तूबर से चालू होगा पहला बैच
नए कोर्स फॉरेंसिक, डाटा साइंस, एनिमेशन लॉ, हेल्थ केयर, फाइनेंस से संबंधित हैं

लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमयूआईटी) द्वारा अमेरिकी शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के नए ऑनलाइन कोर्स को आज लांच किया गया। लांचिंग के साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। पहला बैच अक्तूबर महीने के आखिरी में शुरू हो जाएगा। ये नए कोर्स फॉरेंसिक, डाटा साइंस, एनिमेशन लॉ, हेल्थ केयर, फाइनेंस से जुड़े हैं। कोर्स लांच के मौके पर एमयूआईटी के कुलपति प्रो बीपी सिंह ने प्रिंसटन हाइव से जुड़े निदेशकों का सम्मान किया।

एमयूआईटी और प्रिंसटन हाइव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंसटन हाइव के भारत में सलाहकार अनिल कुमार ने कहा कि नए बैच अक्तूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू कर दिये जायेंगे। इसके लिए पंजीयन आज 28 सितम्बर से शुरू हो गए हैं। यह ऑनलाइन कोर्स तीन, छह, नौ और ग्यारह माह की अलग-अलग अवधि के हैं। इन कोर्सों की मदद से विद्यार्थियों और प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री और कॉरपोरेट जगत की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा सकेगा।  

एमयूआईटी के कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि इन कोर्स में पढ़ाने वाली फैकल्टी अमेरिका के प्रिंसटन हाइव एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन (Princeton Hive) और एमयूआईटी दोनों की हैं। इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों सहित दुनिया के जाने-माने एक्सपर्ट भी स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। प्रो सिंह ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाले दुनिया के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के साथ शुरू हुए यह नए कोर्स स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स का भविष्य संवारने और स्किल डेवलपमेंट के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होंगे। इन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स का नॉलेज लेवल बढ़ेगा। साथ ही वह रोजगार और स्वरोजगार के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एमयूआईटी का प्रिंसटन हाइव के साथ एमओयू साइन हुआ है। इसी एमओयू के अंतर्गत फारेन कोलैबरेटिव लर्निंग को बढ़ाने के लिए नए कोर्स शुरू किये गए हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंसटन हाइव की डायरेक्टर- कम्युनिकेशन एवेरी मैयून ने कहा कि लांच हुए नए कोर्स में दुनिया भर से स्टूडेंट और प्रोफेशनल ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। इन समस्त कोर्स के एग्जाम भी ऑनलाइन ही होंगे। प्रिंसटन हाइव के डायरेक्टर ऑपेरशन और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेविड मैकडरमट के मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच पहले से ही एजुकेशन फील्ड में काफी काम हो रहा है। इन नए कोर्स से ये डोर और मजबूत होगी। इस मौके पर प्रिंसटन हाइव की तरफ से सुधांशु सिंह और इक्शिता भी मौजूद रहीं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही