भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस के अंतर्गत नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविधालय में स्थापना दिवस के अंतर्गत मनाए जा रहे सांस्कृतिक उत्सव (COSAC) में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल ने द्वीप प्रजवल्लन से किया। इस अवसर पर रंगोली, क्विज, गायन, नृत्य, मेंहदी, वाद विवाद एवं विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ढाई सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।  
प्रतियोगिताओं  में विजेता रहे विद्यार्थियों को कल स्थापना दिवस समारोह में मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश सरकार के न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शामिल होंगे एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक एवं प्रो बलराज चौहान, पूर्व कुलपति, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।

प्रतियोगिताओं के समापन पर विश्वविधालय की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष एवं COSAC 2021 की समन्वयक प्रो. तनवीर खतिजा ने विद्यार्थियों और समस्त भाषा विश्वविधालय परिवार को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी एवं  स्थापना दिवस की पूर्वसंध्या की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों  डॉ. प्रियंका सूर्यवंशी, डॉ. रुचिता सुजय चौधरी, डॉ. हारून रशीद, डॉ. राम दस  एवं प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ आजम अंसारी, डॉ मो जावेद अख्तर, डॉ ममता शुक्ला, डॉ पूनम चौधरी, डॉ नलिनी मिश्रा एवं डॉ मजहर खालिक के साथ-साथ विश्वविधालय के सभी शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही