एकेटीयू: गोद लिए गए प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का कुलपति ने किया निरीक्षण

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने आज अभियंता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, रसूलपुर, लखनऊ जाकर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रो कंसल द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को अभियंता दिवस के विषय एवं महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बच्चों को बताया कि देश के प्रतिष्ठित इंजीनियर भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने  एम विश्वेश्वरैया द्वारा दिए गये योगदान के विषय में भी जानकारी प्रदान की। 

प्रो कंसल ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक नलिनी उपाध्याय के साथ बैठक कर विद्यालय की समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रो कंसल ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक को आश्वासन दिया कि विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सकारात्मक विकास के लिए विश्वविद्यालय हर संभव मदद करेगा। विद्यालय परिसर में पेयजल व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्यों को जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। इस अवसर पर विवि के संपत्ति अधिकारी आशीष मिश्र, सहायक आचार्य डॉ अनुज शर्मा, सहायक कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहायक कुलसचिव डॉ आयुष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही