NER: बालक इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर (नागरिक सत्ता)। पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कालेज गोरखपुर में आज  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथिति के रूप में मुख्य कार्मिक अधिकारी आई.आर. संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की क्षमताओं का विकास होने के साथ ही उनमें भविष्य में कठिनाईयों से लड़ने की क्षमता भी विकसित होती है। विशिष्ट अतिथि एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आई.आर. एस.बी सिंह ने भी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इसके पूर्व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार हाउसों रेड, ब्लू, ग्रीन तथा यलो में बांटा गया। प्रत्येक हाउस के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक एवं समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसमें नृत्य में प्रथम स्थान रेड हाउस, द्वितीय स्थान यलो हाउस तथा तृतीय स्थान ग्रीन हाउस ने प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ब्लू हाउस, द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाउस तथा तृतीय स्थान पर यलो हाउस रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरत सिंह रावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव ही छात्र-छात्राओं के लिये अच्छा एवं नया करने का प्रत्यन्त करता रहता है। हम सब मिलकर विद्यालय को उन्नति के पथ पर ले जाने का प्रयत्न्त करते रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों के अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही