भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति ने मीडिया लैब, पुस्तालय भवन एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने मीडिया लैब, पुस्तकालय भवन एवं कंप्यूटर सेंटर का लोकार्पण किया गया। मीडिया लैब का निर्माण राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा रुसा के अंतर्गत वित्तीय सहायता से निर्मित किया गया है।  

श्री शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकालय एवं कंप्यूटर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से आह्वाहन किया की अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई लिखाई में लगाएं और समय का सदुपयोग करें इसके लिए पुस्तकालय को अपनी पहली प्राथमिकता दें।

इस कार्यक्रम में कुलपति के साथ समस्त विश्विद्यालय प्रशासन, निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं प्रोफ़ेसर मसूद आलम फलाही, प्रोफेसर सैयद हैदर, प्रोफेसर एहतेशाम अहमद, प्रोफ़ेसर चांदना डे, प्रोफेसर खदीजा, और समस्त शिक्षक एवं शिक्षरेतर, और बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही