कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया भर में दहशतः प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर अधिकारियों को दी हिदायत

 अखिलेश पाण्डेय 

नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पूरी दुनिया में बढ़ते प्रकोेप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि इस नए वैरिएंट को लेकर हमें अभी से सतर्क रहने की जरूरत है। इस वायरस के डर से ज्यादातर देशों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। 

साउथ अफ्रीका में मिले इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नेे अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो योजना की फिर से समीक्षा करने को कहा है। हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं और राज्यों को भी विशेष सतर्कता बरतने के साथ दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की बिना लापरवाही बरते अच्छी तरह से जांच करने को कहा गया है।

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के अनुसार देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं और अबतक 77 लोग इससे प्रभावित हो चुके है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम बी.1.1.529 दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है। बोत्सवाना में पूरी तरह वैक्सीनेटेड 4 लोग भी इसके चपेट में आ गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नए वैरिएंट के लिए हमें अभी से तैयारी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी तेज करने और कंटेनमेंट जैसी सख्ती करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से और ज्यादा सतर्क रहने और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन सही तरह से करने की अपील की।  प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा करने के लिए कहा। साथ ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करने पर जोर दिया। उन्होंने ने राज्यों को इस बात पर ध्यान देने के लिए कहा कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए।

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अब तक जौ वैक्सीन बने हैं उन्हें चीन में मिले वायरस के हिसाब से बनाया गया है, लेकिन ये स्ट्रैन उस मूल वायरस से अलग है। हो सकता है कि इस वैरिएंट पर वैक्सीन इफेक्टिव न हो। इफेक्टिव होने पर भी उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही