प्रो विनय कुमार पाठक को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार

 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने ख्वाजा ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर राजस्थान का कुलपति बनाए जाने के बाद छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

आज राजभवन की तरफ से जारी एक आदेश में प्रो विनय कुमार पाठक को नियमित कुलपति की नियुक्त होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति पद के दायित्व का निर्वहन करने हेतु नियुक्त किया गया है। इसके पूर्व भी प्रो पाठक भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सम्हाल चुके हैं। इसके पूर्व प्रो विनय कुमार पाठक एकेटीयू का कुलपति रहते हुए अपने कार्यकाल में अनके अहम बदलाव किए जिसकी सराहना हर तरफ की गई।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही