प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में एक व्यापारी नेता को चुनाव के लिए किया जाएगा तैयारः संदीप बंसल

 व्यापारी पंचायत में वोकल फॉर लोकल के लिए उठी आवाज

बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाने, डीजल एवं पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करने एवं 365 दिन में 1 दिन व्यापारी दिवस भी घोषित करने की मांग की गयी 

(अखिलेश पाण्डेय)

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मंडल में व्यापारी पंचायतों के आयोजन के लिए राजधानी लखनऊ में आयोजित लखनऊ मंडल की पंचायत को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने कहा कि यदि देश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है तो प्रधानमंत्री को बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसनी पड़ेगी साथ ही साथ डीजल पेट्रोल को जीएसटी में शामिल करते हुए जीएसटी की दरों को कम करना होगा। उन्होंने 365 दिन में 1 दिन व्यापारी दिवस घोषित किए जाने ‌एवं पंजीकृत व्यापारियों द्वारा विधान परिषद सदस्य चुने जाने का संवैधानिक अधिकार दिए जाने की पुरजोर मांग की।

संदीप बंसल ने कहा कि आज की पंचायत में प्रत्येक विधानसभा से एक व्यापारी प्रतिनिधि को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जाए यह भी प्रस्ताव पारित किया गया और इसकी तैयारी की जा रही है उन्होने कहा कि व्यापारी को राजनैतिक रूप से ताकतवर बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक मंडल में पंचायत लगाई जाएगी 19 नवंबर को अयोध्या मंडल की व्यापारी पंचायत आयोजित की जाएगी।

व्यापारी पंचायत का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पंचायत में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश लोहा व्यापार मंडल के संयोजक रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री प्रदीप अग्रवाल, रायबरेली से युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, लखीमपुर से वरिष्ठ व्यापारी नेता धर्म चंद जैन, गोला से अरुण कुमार अवस्थी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छबलानी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम पंचायत को संबोधित किया।              

व्यापारी पंचायत में उत्तर प्रदेश ईट भट्टा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक मर्चेंट एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष नवीन भसीन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर रोक लगाए जाने एवं पंजीकृत व्यापारियों द्वारा संवैधानिक रूप से विधान परिषद सदस्य व्यापारी को चुने जाने की मांग की। राजेश अग्रवाल ने प्रस्ताव किया कि सभी सांसदों और विधायकों को इन मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाए जो कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री तक भी पहुंचाए जाएं जिसका उपस्थित सैकड़ों व्यापारियों ने समर्थन किया।     

व्यापारी पंचायत में राजनीतिक रूप से व्यापारी को और ताकतवर बनाए जाने पर बल दिया गया ताकि व्यापारी के उत्पीड़न और शोषण का जो भी कानून तैयार हो उसकी रोकथाम व्यापारी प्रतिनिधि कर सकें। पंचायत में अप्रैल 2022 से ईट भट्टे जूते और कपड़े पर बढने वाले जीएसटी को भी किसी कीमत पर स्वीकार न किए जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही साथ व्यापारी को टैक्स कलेक्टर का भी दर्जा दिए जाने की मांग की गई व्यापारी को बीमा दुर्घटना योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के दावों का भुगतान और वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना का मांग की गयी।

पंचायत में रायबरेली से युवा प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, गोला से अरुण कुमार अवस्थी, लखीमपुर से महामंत्री युवराज शेखर, सीतापुर से जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता, लखनऊ से युवा अध्यक्ष आसिम मार्शल, महामंत्री अश्वन वर्मा, जिलाध्यक्ष नुसरत खान, युवा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश महिला महामंत्री एकता अग्रवाल, नगर महामंत्री ज्योति अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीनू मिश्रा, प्रदेश युवा मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, पतंजलि सिंह, पंडित अनुज गौतम, रज्जन खान, परवेज अख्तर, रूप यादव, जय मिगलानी, कमल गुलाटी, आरके मिश्रा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही