अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मार्च 2022 तक निःशुल्क मिलेगा आयोडाइज्ड नमक, दाल, खाद्य तेल एवं खाद्यान्न

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल, खाद्य तेल एवं खाद्यान्न का दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक निःशुल्क वितरण सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

विगत वर्ष से प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का आर्थिक दुष्प्रभाव निम्न मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग पर अधिक पड़ा है, जिसके कारण रोजगार के अवसर सीमित हुए हैं एवं उनका जीवन स्तर प्रभावित हुआ है तथा उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ा है। इसलिए मंत्रिपरिषद की बैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल या साबुत चना एक किलोग्राम प्रति कार्ड एवं खाद्य तेल 1 लीटर प्रति कार्ड एवं खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण दिसम्बर 2021 से मार्च, 2022 तक करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से आम लोगों का जीवनयापन सरल होगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही