ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा संस्कार का उदयमानचित्र हैः नीरज शाही

 

देवरिया। स्वर्गीय वंश बहादुर मल्ल स्मारक सेवा संस्थान के अंतर्गत संचालित शिवाजी मल्ल एकेडमिक स्थान महेन के स्थापना के प्रथम वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं हियुवा के जिला संयोजक नीरज शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का यह माध्यम बच्चों में संस्कार की अलौकिक शक्ति प्रदान करती है। छोटे बच्चों में शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कार भरना भी शिक्षक का दायित्व होता है और मुझे यह उम्मीद भी है यहां के शिक्षक सहित विद्यालय परिवार उसका बखूबी से कार्य का निर्वहन करता होगा। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, प्रतिभागी व प्रतिभावान बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में देवरिया सदर प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरी शंकर दुबे ने किया, संचालन डॉक्टर धनंजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक शिवकुमार मल्ल प्रधानाचार्य राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव, सहित डॉक्टर संजय सिंह, पूर्व प्रधान महेन संतोष यादव, ग्राम प्रधान महेंन बलवंत यादव,  मनोज सिंह, अनिल दुबे, वेद प्रकाश पाठक, परमहंस राय, विजय मल्ल, रत्नेश्वर सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, धनवंत सिंह, सहित विद्यालय परिवार बच्चे अभिभावक व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही