हिंसा उन्मूलन दिवसः महिला हिंसा के विरुद्ध लखनऊ में 16 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ

 महिलाओं ने लगाए नारेः ‘‘जर जेवर से नहीं सजेंगे- गुड़ियाँ बनकर नहीं रहेंगे‘‘

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सामाजिक संस्था इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया और आक्सफैम द्वारा विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर महिला हिंसा के विरुद्ध लखनऊ में 16 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ आज किया गया जो 10 दिसंबर तक चलेगा। 

अभियान के दौरान हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने एवं महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, उनके प्रति बढ़ती हिंसा, गैर बराबरी भेदभाव, कम उम्र और बिना मर्जी के विवाह सहित समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रही सभी हिंसा के खिलाफ़ आवाज़ उठाने एवं रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “जर जेवर से नहीं सजेंगे गुड़िया बनकर नहीं रहेंगे” जैसे कई जोरदार नारे लगाए।

महिला हिंसा के खिलाफ आज आयोजित संवाद में संस्था की टीम लीडर पूजा ने विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के बारे में बताते हुए कहा की भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महिलाओं के प्रति हिंसा के मामले कम नहीं हो रहे हैं। कोई भी राज्य, क्षेत्र या समुदाय ऐसा नहीं है जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना न हो रही हो। घर हो या ऑफिस, हर जगह महिलाओं लडकियों के प्रति भेदभाव और उत्पीड़न के साथ साथ समाज की कई कुरीतियों का शिकार हो रही हैं चाहे वो घरेलू हिंसा हो या शारीरिक और मानसिक यातनाएं। 

वहीं आयोजित कार्यक्रम में संस्था के निदेशक अमित ने महिलाओ को हिंसा के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की आज से शुरू हो रहें इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लैंगिक असमानता, कम उम्र में होने वाले जबरन और बिन मर्जी के विवाह को रोकने, घरेलू हिंसा और किशोर-किशोरियों के बीच शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ साथ यौन हिंसा, लैंगिग भेदभाव, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों की तलाश कर उन्हें अभियान में शामिल किया जाएगा। अभियान में संवाद, रैली, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर प्रदर्शनी आदि माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी। अभियान का समापन दस दिसंबर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में शबनम, हसरतजहां, कल्पना, संतोषी, मुस्कान, जहूर, सुंदर, अलिना सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही