निःशुल्क चिकित्सा शिविर एक पुनीत कार्य: नीरज शाही 

 शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने चिकित्सा शिविर में भाग लेकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया

देवरिया (नागरिक सत्ता)। सेवा भारती द्वारा नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर का आयोजन ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज भलुअनी के प्रांगण में किया गया।

चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सेवा भारती सदैव विभिन्न जगहों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहता है, जिससे गरीबों को स्वास्थ्य की जांच व उनके बीमारियों का पता लगाकर उनका अच्छे से उपचार हो सके यह एक पुनीत कार्य है। श्री शाही ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत अभिनंदन किया।

चिकित्सा शिविर में डॉ एके विश्वकर्मा, डॉ राजीव सिंह, डॉ रणधीर सिंह, डॉ शिवहरि सिंह, डॉ एमएम त्रिपाठी, डॉ अरविंद मद्धेशिया सहित सभी रोगों के विशेषज्ञों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। शिविर में लोगों को निशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध कराया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख देवरिया सदर पिंटू जायसवाल, धनवंत सिंह, मंडल अध्यक्ष भलुअनी प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष प्रणव दुबे, बलवंत सिंह, संजय गुप्ता, रमाकांत मद्धेशिया, अतुल सिंह, रमेश यादव, कंचन गुप्ता, काशी पति शुक्ल, जितेंद्र तिवारी, आस्तिक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम चंद्र मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही