मृतक आश्रितों की कठिनाइयों को समय से निस्तारित कर तत्काल नियुक्ति दी जाएः मुख्य सचिव

 आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं व सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता एवं तत्परता से कार्यवाही करने का निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कर्मचारी संघों की मांगों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति में आ रही कठिनाइयों को समय से निस्तारित करते हुए मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि मृतक आश्रित परिवार को अनावश्यक रूप से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के माध्यम से कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं व सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लेते हुये तत्परता से आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बैठक में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभागों में पोर्टल विकसित किए जाने, निलंबित चल रहे कर्मचारियों का निलंबन वापस किए जाने तथा महंगाई भत्ते के एरियर का शीघ्र भुगतान किए जाने आदि की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट किया। कर्मचारी संगठनो की मांग पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही