उत्तर प्रदेश सरकार विकास हेतु कृत संकल्पितः डॉ रमापति राम त्रिपाठी

 पूरे जनपद में आदर्श ब्लॉक होगा देवरिया का सदर ब्लाकः नीरज शाही

देवरिया (नागरिक सत्ता)। सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कठिनाइयां में विभिन्न सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आज जनपद सहित पुरे ब्लॉक में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। सदर क्षेत्र पंचायत के गठन के मात्र 4 महीने में ही इतने सड़कों  का निर्माण कराकर लोकार्पण करना निश्चित तौर पर देवरिया सदर प्रमुख व बीडीसी सदस्यों का एक सराहनीय प्रयास है। और हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि ब्लॉक  विकास के क्षेत्र में आगे रहेगा। कार्यक्रम के पूर्व पंडित लाल बहादुर पाण्डेय ने शीलापट का पूजन कराया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि युवा ब्लॉक प्रमुख के द्वारा कराया गया यह लोकार्पण एक कीर्तिमान विकास के क्षेत्र में स्थापित करेगा। हमें विश्वास है कि यह ब्लॉक एक आदर्श मॉडल ब्लाक बनेगा। उन्होंने कहा कि अब ब्लॉक का कोई भी गांव विकास के बगैर अछूता नहीं रहेगा। 

कार्यक्रम में राजेश मिश्रा क्षेत्रिय सहसंयोजक पंचायत प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रांत, चुनाव आयोग के जिला अध्यक्ष गंगा शरण पांडेय, सुभाष तिवारी, विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष बृजेश तिवारी, जीधर्मराज सिंह, पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह, पूर्व बीडीसी राजन सिंह, उग्रसेन सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राजू सिंह, बबलू तिवारी, शैलेंद्र सिंह टुन्नू, धनवंत सिंह, ककु तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मिथिलेश सिंह, मान सिंह गौतम, नंदू तिवारी, मिथिलेश पटेल, विश्वजीत चौहान, जय श्री यादव, दुर्गेश प्रसाद, रिंकू तिवारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, बुद्धि राम चौहान ग्राम प्रधान बढ़या बुजुर्ग, सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल ने किया व संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी वीडियो कृष्ण कांत राय ने किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही