वाराणसी-लखनऊ सुपरफ़ास्ट शटल को मेनका गांधी ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। वाराणसी से लखनऊ की दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने शुरू किया वाराणसी-लखनऊ सुपरफ़ास्ट शटल एक्सप्रेस। शटल एक्सप्रेस के प्रथम संचालन पर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद मेनका संजय गाँधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

आज से शुरू हुए वाराणसी-लखनऊ सुपरफ़ास्ट शटल एक्सप्रेस संख्या 20401/20402 वाराणसी से प्रातः 6 बजे चलकर जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर एवं निहालगढ़ होते हुए प्रातः 10.10 बजे लखनऊ पहुंचेेेगी। यह गाड़ी लखनऊ एवं वाराणसी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष सौगात है। यह गाड़ी 4 घंटा 10 मिनट अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को अल्प समय में अपने गंतव्य तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगी। इस गाड़ी के प्रथम संचालन पर वाराणसी सहित अन्य समस्त स्टेशनो पर जन प्रतिनिधियों, रेलयात्रियो सहित आम जन द्वारा अत्यंत उत्साहपूर्वक इस गाड़ी के संचालन का स्वागत किया गया। 

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने अवगत कराया कि मंडल के दो प्रमुख स्टेशनों को आपस में जोड़ने वाली इस गाड़ी के संचालन से यात्री अल्प समय में लखनऊ एवं वाराणसी हेतु यात्रा कर सकेंगे साथ ही यात्रा के दौरान अन्य स्टेशननों से भी यात्रा करने वाले यात्री भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही