51 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सीएमएस का छात्र सम्मानित

 

लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अन्तर-विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अम्मर अजीज रिजवी ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में अम्मर को प्रशस्ति पत्र एवं इक्यावन हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में राजकीय जुबली इण्टर कालेज, लखनऊ में आयोजित की गई, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता, आत्मविश्वास एवं स्पष्टता के साथ ओजस्वी वाणी में सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं में देश प्रेम व देशभक्ति की अनूठी संवेदना जगाई। निर्णायक मंडल ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी अम्मर अजीज की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस बौद्धिक विकास की विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में  प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही