राज्यपाल ने दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को ठंड से बचने के लिए रजाईयों का वितरण किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन उद्यान में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के सहायतार्थ सामग्री वितरण कार्यक्रम में शीतऋतु में ठंड से बचाव के लिए रजाईयों का वितरण किया। रजाई पाकर सैकड़ों श्रमिकों ने राज्यपाल को धन्यवाद दिया एवं उनके इस कार्य की प्रशंसा की।

राज्यपाल ने राजभवन उद्यान स्थित गौशाला का भी भ्रमण किया तथा अमूल डेयरी गुजरात द्वारा राजभवन की गौशाला हेतु प्रदान की गयी “गिर” प्रजाति की उन्नत नस्ल की दो गायों एवं दो बछड़ों को उन्होंने औपचारिक रूप से पूजन कर गौशाला में सम्मिलित किया। उन्होंने गायों को गुण, रोटी एवं चारा खिलाया तथा गौवंश की उचित देखभाल एवं खान-पान हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही