आईईटी को मिली 5 वर्षों की शैक्षिक स्वायत्तता

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 5 वर्षों के लिए शैक्षिक स्वायत्तता प्रदान की गयी है। आईईटी, लखनऊ की शैक्षिक स्वायत्तता विगत दो वर्षों से स्थगित चल रही थी। विश्वविद्यालय आनुदान आयोग ने आज एक पत्र जारी किया जिसमें दो वर्षों से स्थगित चल रही स्वायत्तता को निरंतरता प्रदान करते हुए दो अगले पांच वर्षों तक शैक्षिक स्वायत्तता दी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि आईईटी लखनऊ में गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है। भरपूर प्रयास करके संस्थान में छात्र शिक्षक अनुपात को मानक के अनुसार लाया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान की पांच ब्रांचों को एनबीए से एक्रीडिशन प्राप्त है। यूजीसी के विस्तृत मानकों की पूर्ति के लिए विगत कुछ माह में किये गए प्रयासों का नतीजा है कि आज संस्थान ने यह सफलता अर्जित की है। 

उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि 2018-19 से लंबित शैक्षिक स्वायत्तता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदान की गयी है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिगत शैक्षिक स्वायत्तता का महत्व बहुत अधिक है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही