एकेटीयूः परीक्षा समिति की 73वी बैठक, हिंदी में भी होंगे अब सत्रांत परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, दीक्षांत के लिए अंतिम मैडल सूची पर लगी मोहर

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की 73वीं बैठक में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी मेडल दिए जाने को मिली हरी झंडी। बैठक में हिंदी भाषा में बीटेक प्रारम्भ होने के दृष्टिगत प्रश्न पत्रों को हिंदी भाषा में भी तैयार कराने पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

15 दिसंबर को प्रस्तावित 19 वें दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में से टापर विद्यार्थी को मेडल प्रदान किया जाएगा। समिति द्वारा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थानों में एमटेक एवं एमफार्म में एक-एक स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये जाने की संस्तुति की गयी है। साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 8 स्वर्ण, 4 रजत, एवं 4 कांस्य पदक प्रदान किए जाने पर सहमति बनी। 

स्नातक पाठ्यक्रमों में सम्बद्ध राजकीय एवं निजी संस्थानों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक श्रीमती कमल रानी मेमोरियल अवार्ड (पदक) के साथ 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 16 कांस्य पदक की सूची पर अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 6 स्वर्ण, 6 रजत, एवं 6 कांस्य पदक की सूची पर भी अनुमोदन प्रदान किया गया।  

इस बार कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा राशी माथुर को प्रदान किया जाएगा। साथ ही श्रीमती कमल रानी वरुण मेमोरियल पदक एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियिरंग से शीलू गौतम को प्रदान किया जाएगा। 

विश्वविद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में लगभग 53226 उपाधियाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रदान की जाएंगी। इनमें बीटेक में 33584, बीफार्म में 6646, बीएचएमसीटी में 210, बीआर्क में 309, बीएफएडी-बीएफए में 32, बीडेस में 26, एमबीए, एमबीए-टीएम में 10149, एमसीए में 2064, एमफार्म में 20, एमटेक में 66, एमआर्क में 38, एमएएम में 8, एमसीएडीडी में 1 एवं पीएचडी में 70 उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी। 

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही