एमिटी में कर्नल अनिल मेहरोत्रा की खीची तस्वीरों का दिखाया गया स्लाइड शो

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के सुरक्षा निदेशक कर्नल अनिल महरोत्रा द्वारा उनकी विभिन्न यात्राओं के दौरान खींची तस्वीरों का स्लाइड शो ‘निशब्द’ का आयोजन एमिटी लखनऊ द्वारा किया गया। कर्नल महरोत्रा के छायाचित्रों की पूर्व में कई एकल प्रदर्शनी भी आयोजित हो चुकी है। 

कई फोटाग्राफी पुरस्कारों से सम्मानित कर्नल अनिल मेहरोत्रा को विजुअल आर्टस् पर भारत सरकार द्वारा सीनियर रिसर्च फैलोशिप भी दी जा चुकी है। फोटोग्राफी कर्नल महरोत्रा का पहला प्यार है। वो अपने व्यस्त दिनचर्या में भी फोटोग्राफी के लिए समय निकाल विभिन्न विषयों चित्र खीचते रहते हैं। मुख्य रूप से नेचर फोटोग्राफी और कैंडिड फोटोग्राफी में सिद्धहस्त कर्नल महरोत्रा एनालॉग फोटोग्राफी के साथ ही डिजिटल माध्यम में भी अच्छी पकड़ रखते हैं। इन्होनें भारत सरकार के विभागों, टूरिज्म डिपार्टमेंट, भारतीय सेना सहित कई एनजीओ द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यांे के लिए अपनी सेवाएं दी है। सेना के रापूताना राइफल्स के इतिहास और शहीदों पर इनकी लिखी किताब वीरों की धानी चर्चा का विषय रही है।

स्लाइड शो का शुभारम्भ करते हुए एमिटी विवि लखनऊ के प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेश्वर ने कहा कि फोटोग्राफी न केवल एक रचनात्म कला है बल्कि इतिहास लेखन के लिए बतौर पुख्ता साक्ष्य भी है। आज भले ही अत्याधिक समर्थ कैमरे उपलब्ध हैं मगर फोटोग्राफी की सुंदरता हमेशा व्यूफाइंडर के पीछे की आंखें तय करतीं है। प्रति कुलपति ने कर्नल मेहरोत्रा को उनके उत्कृष्ट छायाचित्रों के लिए बधाई और भविष्य में और बेहतर तस्वीरें खिचने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एमिटी विवि लखनऊ परिसर के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही