गृह मंत्री ने 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन का लखनऊ में किया उदघाटन 

 अमित शाह ने देश सर्वश्रेष्ठ 3 थानों को ट्राफी देकर सम्मानित किया

गृह मंत्री ने राज्य पुलिस एवं केन्द्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन का उदघाटन करने के बाद कोविड महामारी के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा निभाई गई भूमिका और उनके त्याग की सराहना की। गृह मंत्री ने आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल प्रदान किया तथा देश के 3 सर्वश्रेष्ठ थानों, दिल्ली के सदर बाजार, ओडिशा के गंगापुर और हरियाणा के भटटू कलां को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस तथा केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर ज़ोर देते हुए कहा कि वे सम्मेलन में दिए गए सुझावों पर समयबद्ध तरीके से अमल करें। उन्होने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम तथा सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित विषयों पर ध्यान केंद्रित करने पर ज़ोर दिया। उन्होने प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार, हाइब्रिड तरीके से सम्मेलन के आयोजन की सराहना की और कहा कि इससे निचले स्तर के अधिकारियों तक सूचनाओं का बेहतर प्रसार हो सकेगा। उन्होने प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस थानों और बीट स्तर के सुधारों पर भी ज़ोर दिया।  

इस वर्ष, पहली बार यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में किया गया है। सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा CAPFs के प्रमुख, लखनऊ पुलिस मुख्यालय से इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए इसके अतिरिक्त, लगभग 350 अन्य अधिकारी, विभिन्न राज्यों में स्थित IB कार्यालयों से, वर्चुअल प्लैटफ़ार्म के जरिए इस सम्मेलन में शामिल हुए।

सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों, जेल सुधार, कट्टरवाद से मिल रही चुनौतियाँ तथा पुलिस प्रशिक्षण जैसे विषय पर चर्चा की गई । NATGRID ने भी सम्मेलन में एक प्रजेंटेशन दिया। इस प्रजेंटेशन का मुख्य ध्येय, चुनौतियों को उजागर करना और उनसे निपटने के लिए भावी दिशानिर्देश तय करना था।   




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही