एकेटीयूः अधिकारियों नें गोद लिए गए टीवी ग्रसित बच्चों को पोषण किट एवं कम्बल का वितरण किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज विवि के अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए आर्थिक रूप से कमजोर टीबी रोग से ग्रसित बच्चों को पोषण किट एवं कम्बल वितरित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने गोद लिए गए 8 बच्चों को पोषण किट एवं कम्बल वितरित किये। इन बच्चों को कुलपति प्रो विनीत कंसल, कुलसचिव नंद लाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी, एसओ-डीन पीजी प्रो अरुणिमा वर्मा, प्रो ओपी सिंह डीन एसडब्ल्यू, डीसी मिश्रा एसएस सोम, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ आशुतोष द्विवेदी द्वारा गोद लिया गया है।

कुलसचिव नंद लाल सिंह ने बताया कि टीबी ग्रसित समस्त बच्चों की समय-समय पर काउन्सलिंग भी करवाई जाएगी। साथ ही समय-समय पर पोषण के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

कुलपति प्रो कंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के पुनर्वास के लिए विश्वविद्यालय हमेशा कार्य करता रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही