खेल से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही प्रतियोगिता की भावना विकसित होती हैः नीरज शाही

लखनऊ। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड क्षेत्र भलुअनी का आयोजन  ब्लॉक संसाधन केंद्र-प्राथमिक विद्यालय भलुअनी के विशाल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में खेल की प्रतियोगिता जगाने का विशेष अवसर मिलता है। 

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे विद्यालयों में पढ़ने आते हैं उनको खेल के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही साथ खेल प्रतियोगिता में अपना विद्यालय, क्षेत्र, ब्लॉक एवं जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर कैसे ख्याति मिल सके वो इस खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से सीखने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश की भाजपा की सरकार द्वारा खेल के प्रति बढ़ावा देकर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के माध्यम से आने वाले समय में बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ खेल में भी अग्रणी रहने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडारोहण कर किया गया। तत्पश्चात आगंतुकों का परिचय कर  बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत सिंह पूर्व प्रधानाचार्य एवं  संचालन संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रामस्वरूप गुप्ता अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य, धर्मराज विश्वकर्मा, संजय उर्फ पप्पू सिंह ग्राम प्रधान भलुअनी, बलवंत सिंह, ब्यायाम शिक्षक संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, धनवंत सिंह धर्मराज विश्वकर्मा, प्रियंका राय, मदन सिंह पटेल, ज्ञान प्रकाश मिश्र, सहित तमाम शिक्षक एवं दर्शक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही